पुलिस ने नाकाबंदी में फिर पकड़े इतने लाख रुपये की नगदी व आभूषण

पुलिस ने नाकाबंदी में फिर पकड़े इतने लाख रुपये की नगदी व आभूषण

बीकानेर। विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस व आरपीएफ द्वारा लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को नोखा रेलवेस्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की गई। आरपीएफ टीम के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप फिड़ोदा ने बताया कि नोखा में कार्रवाईकरते हुए 29 लाख 24 हजार कीमत के 1044 ग्राम सोने के गहने और 3 लाख 10 हजार रुपएकी नकदी पकड़ी है। उार पश्चिम रेलवे आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुयसुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा एवं जोधपुर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के निर्देशन में गठित आरपीएफ टीम तथा निरीक्षक मेड़ता रोड़ मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं सहायकउप निरीक्षक प्रदीप फिड़ोदा ने कार्रवाई की। सवारी गाड़ी संया 22737 में चेकिंग के दौरान नोखा स्टेशन पर उतरे एक यात्री तेलंगाना केसिकंदराबाद हाल बेरासर निवासी मनोज कुमार सोनी से जेवराती सोना 1044 ग्राम कीमतकरीब 29,24035 रुपए और 3.10 लाख रुपए नकदी बरामद की गई। जिन्हें अग्रिमकार्यवाही के लिए बीकानेर के रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |