
युवक से मारपीट कर छीने 50 हजार रूपए






खुलासा न्यूज,बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में बांगडसा निवासी बन्नूदेवी ने फुसाराम पुत्र पदमाराम,कोजाराम पुत्र पदमाराम व 6-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 सितम्बर की दिन की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपिायें ने एकराय होकर उसके बेटे के साथ मारपीट की और केंपर गाड़ी से 50 हजार रूपए छीनकर ले गए। प्रार्थिया के अनुसार आरोपियों ने उसकी खरीदशुदा गाड़ी के दस्तावेज नहीं दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


