
शिक्षा विभाग उड़ा रहा आचार संहिता की धज्ज्यिां,लाखों बच्चों के लिए अब पहुंची वर्क बुक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षा विभाग का कामकाज अजीब ट्रैक पर है। जिले के 830 पीईईओ क्षेत्र के 3893 सरकारी स्कूलों में पहले तो तीन माह की देरी से शुक्रवार को पहुंचाई गई। दूसरा ये कि इनके पहले पन्ने पर ही अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और राज्य मंत्री जाहिदा खान का नाम भी है। वर्क बुक बांटने का मामला तो आचार संहिता की जद में आने का खतरा था ही मंत्रियों के नामों के प्रचार को भी इसका उल्लंघन माना जा सकता है। नामों का मामला ध्यान में आते ही आनन-फानन में आदेश निकाले गए। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वर्क बुक के पहले पेज को फाड़ दें, स्टेपल कराएं या चिपका दें। यह आदेश शिक्षा निदेशालय और जयपुर से मिला है और सभी स्कूलों को तत्काल ऐसा करने के लिए कह दिया गया है।
कक्षा 3 से 8वीं तक के करीब 2.58 लाख बच्चों के लिए यह वर्कबुक आई हैं।
इसके तहत 30 अक्टूबर को पहले चरण में गणित और अंग्रेजी की वर्कबुक स्कूलों में भेजी गई। दूसरे चरण में कक्षा 6 व 7 के बच्चों के लिए शुक्रवार से इन्हें स्कूलों में पहुंचाना शुरू किया और शनिवार को यह काम पूरा हो गया। बता दें कि वर्कबुक जुलाई-अगस्त में ही बच्चों तक पहुंच जानी थी, लेकिन यह काम अब आचार संहिता के बीच हो रहा है।
वर्क बुक लगभग सभी स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। रविवार को अवकाश रहेगा। सोमवार से स्कूलों में शिक्षक के पास नया काम रहेगा। उन्हें क्लास में सभी बच्चों को बांटी गई वर्कबुक वापस लेकर पहला पेज स्टेपल करना होगा या फाडऩा होगा। इस बीच, बांटने के लिए तैयारी रखी वर्क बुकों के साथ भी यही काम करना होगा। जुलाई-अगस्त में बांटी गई पाठ्यपुस्तकों के पहले पेज पर भी वर्कबुक की तरह मंत्रियों के नाम हैं।


