
लूनकरणसर में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेंद्र मुंड ने किया कार्यालय उद्घाटन






खुलासा न्यूज,लूणकरणसर/लोकेश बोहरा। टिकट मिलने के बाद पहली बार डॉ राजेंद्र मुंड लूनकरणसर पहुंचे। पूर्व सरपंच बंसी सरपंच के साथ कार्यालय उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। साथ में एडवोकेट महिपाल सारस्वत मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने डॉ राजेंद्र मुंड का में स्वागत किया। पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के बारे में उन्होंने कहा वह मेरे मार्गदर्शक है। उनके सानिध्य में मैं राजनीति में मुकाम हासिल किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ मुंड को अपने कंधों में उठाकर कार्यालय तक लेकर आए।


