
चुनाव के चलते शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी, हर चौराहे पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर






बीकानेर। विधानसभा चुनाव के चलते पूरे जिले में तस्करी को रोकने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी कर रखी है जिससे प्रत्येक वाहन की सघनता से जांच कर ही आगे भेजा जा रहा है। क्योकि चुनाव के समय शराब व नगदी पैसों बोलबालरहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में ए- श्रेणी नाकाबंदी करते है। अब तक बीकानेर पुलिस ने करोड़ों रुपये व अवैध शराब डोडा पोस्त बरामद किये है। पुलिस की सक्रियता से शहर में हवाले का काम करनेवाले भी पुलिस की हत्थे चढ़ा जिससे कई हवाले कारोबारियों के नाम सामने आया हूं। जब से हवाले कारोबारियों के नाम सामने आने के बाद शहर के नामी व्यपारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।्रशाम होते ही शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस नजर आती हैजैसे ही शाम को 6 बजते ही शहर के मुख्य चौराहों व अन्य स्थानों पर पुलिस के जवान काले शीशे लगी गाडिय़ां सहित सभी गाडिय़ों व जिस पर पुलिस को शक होने पर किसी भी व्यक्ति को रोककर पुछना व उसकी तलाशी लेने का आधिकारी है।


