Gold Silver

माइनर में आया कटाव, किसानों में मचा हड़कंप

बीकानेर/ रामसिंहपुर। क्षेत्र में रविवार रात गोमांवाली माइनर में आरडी 43 के पास कटाव आने से टेल के कई किसानों की बारियां पिट गई। कटाव करीब पैंतीस फीट चौड़ा था। इससे आसपास वन विभाग की भूमि में पानी भर गया। रात को घटना की सूचना मिलने के बाद से ही किसान कटाव पाटने में जुट गए। इस संबंध में सोमवार सुबह जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। इस पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि माइनर टूटने से फसलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन माइनर की जर्जर हालत से व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है
किसानों ने बताया कि माइनर की हालत जर्जर है। इससे किसानों को परेशानी होती है। समय-समय पर माइनर में कटाव आते रहते हैं। इससे कई बार फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों ने कई बार नहर की जर्जर हालत के बारे में अधिकारियों को भी बताया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि माइनर की मरम्मत के लिए बजट भी स्वीकृत हुआ लेकिन मरम्मत नहीं हुई।

Join Whatsapp 26