Gold Silver

पहले पिकअप को चुराया फिर लाखों की चोरी का माल दूसरी जगह छोडक़र वापस पिकअप छोडी

बीकानेर ।शहर में एक ऐसा गिरोह सामने आया है जिसके सदस्य चोरी का माल भरने के लिए पहले पिकअप गाड़ी चुराते हैं। माल ठिकाने लगाने के बाद चोरी की गाड़ी वापस अपनी जगह छोडक़र नई वारदात के लिए फिर कोई पिकअप चुराते हैं।पूगल रोड पर होलसेलर की दो दुकानों केआर ट्रेडर्स और महावीर स्टोर में 50 लाख की चोरी के मामले में छानबीन पर इस गिरोह का पता चला है। चोरी की वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त जीतू माली और उसके साथियों ने 23 अक्टूबर की रात को भीनासर एसबीआई बैंक के सामने सेठिया मोहल्ले से श्यामसुन्दर शर्मा की पिकअप गाड़ी चुराई थी। इसी गाड़ी को लेकर 26 अक्टूबर की रात को करीब डेढ़ पूगल रोड स्थित होलसेलर की दुकानो -गोदाम पर पहुंचे और 200 कार्टन घी-तेल, साबुन, सर्फ व महंगे कॉस्मेटिक सामान के चुराए। माल पिकअप में भरा और बंगला नगर स्थित अपने ठिकाने पर खाली करने के बाद अलसुबह 5.16 बजे गाड़ी वापस एसबीआई बैंक के सामने वहीं छोड़ दी जहां से चुराई थी।
चोरों ने उसके बाद 28 अक्टूबर की देर रात को कोटगेट थाना इलाके में चौखूंटी फाटक से पहले सुभाष मार्ग पर किशनलाल आचार्य की पिकअप चुराई और बंगला नगर से चोरी के कार्टन भरकर पांचू में जयसिं हदेसर मगरा पहुंचा। वहां पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त दिनेश भांभू के घर माल खाली किया और फरार हो गए। पुलिस ने दिनेश और बज्जू में मिठडिय़ा निवासी बुधराम ज्याणी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है, लेकिन मुख्य अभियुक्त जीतू माली और उसके साथी फरार हैं। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है। लेकिन, चोरी हुए माल की कीमत और बरामद माल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। पूगल रोड पर 50 लाख की चोरी और उसे अंजाम देने में भीनासर एसबीआई के सामने से उठाई पिकअप का कनेक्शन एक टैक्सी की आरसी से उजागर हो गया। दरअसल, पूगल रोड पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर पिकअप गाड़ी को वापस भीनासर एसबीआई के सामने छोड़ गए थे। गंगाशहर थाना पुलिस को गाड़ी में से इलेक्ट्रिक टैक्सी की आरसी मिली। इस आरसी के बारे में छानबीन की तो सामने आया कि ये आरसी पूगल रोड स्थित होलसेलर की है जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
चोरी का माल खाली करने के दौरान आरसी गाड़ी में ही रह गई जिससे कनेक्शन का पता चला। जहां से चुराई, रिस्क लेकर वहीं क्यों खड़ी कर गए पिकअप चोरों ने भीनासर में एसबीआई के सामने से पिकअप चोरी कर पूगल रोड पर 50 लाख की वारदात को अंजाम देने के बाद रिस्क लेकर वापस गाड़ी वहीं क्यों खड़ी कर दी जहां से चुराई थी। पुलिस को भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। चोरी करने वाले पिकअप को कहीं भी सुनसान जगह पर छोड़ सकते थे। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया और पकड़ी जाने की आशंका के बावजूद भीनासर में एसबीआई के सामने सेठिया मोहल्ले पहुंचे और पिकअप खड़ी कर गए। गाड़ी मालिक को सुबह इसका पता चला तो उसने ही गंगाशहर थाना पुलिस को सूचना दी।

Join Whatsapp 26