Gold Silver

पत्नी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने पति को लगाया चूना, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति को चूना लगा दिया। इस सम्बंध में लूणकरणसर निवासी विनोद सिंह ने बजरंग सिंह पुत्र सोहनसिंह, जसौदा पत्नी विनोद सिंह, मनोज पुत्र सोहनसिंह, शारदा पत्नी सोहनसिंह, चन्द्रेश पुत्र मोहनसिंह, रामसिंह पुत्र हीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वार्ड न. 36 लूणकरण्सर में 12 अक्टूबर की शाम को 4 बजे के आसपास की है। परिवादी विनोद सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। परिवादी ने बताया कि आरोपियों षडयंत्र रचकर उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण व 85 हजार रूपए नकदी पार कर लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26