
केन्द्रीय विद्यालय को नहीं बच्चों के जान की परवाह,आदेश के बाद भी करवाई परीक्षा,देखे विडियो






बीकानेर। एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार सहित शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर सतकर्ता बरतने के आदेश दिए है। जिसके चलते न केवल स्कूलों,कॉलेजों,जिम व सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। बल्कि धार्मिक आयोजन से पूर्व फोंगिग करवाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर के जयपुर रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय में नौनिहालों की जान की परवाह किये बिना स्कूल प्रबंधक परीक्षाएं निपटाने में लगा है। जिसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली। जब सभी स्कूलों में परीक्षाएं रद्द करने के बाद केन्द्रीय विद्यालय में बेरोकटोक परीक्षाएं करवाई गई। जिसको लेकर खुलासा की टीम ने इसको उजागर किया। मौके पर पहुंची खुलासा टीम ने वाकयदा इस घटना को लेकर बच्चों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके आज विज्ञान का पेपर था। जिसको देकर वे आ रहे है। यहीं नहीं परीक्षा दे चुके बच्चे भी मैदान में खेलते नजर आएं।
https://youtu.be/lPaKp5-y_Lc
मोबाइल पर लगाया स्टेटस
मजे की बात तो ये है कि सरकारी आदेश कितने बौने होते है और उनकी अनुपालना किस तरह होती है। इसका उदाहरण भी केन्द्रीय विद्यालय नं एक के प्राचार्य सरजीत सिंह ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर दर्शाया। जिसमें यह लिखा गया है कि कक्षा 6 से 9 के परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ अभिभावकों ने केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशों की दुहाई भी दी। किन्तु प्राचार्य सरजीत सिंह ने केन्द्रीय प्रबंधन के नियमों का हवाला देते हुए अभिभावकों को परीक्षा निरस्त करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते सोमवार को परीक्षा संचालित की गई।
बिना सुरक्षा सम्पन्न हुई परीक्षा
अंदर खाने की बात तो ये है कि दो से तीन घंटे के बीच सम्पन्न यह परीक्षा बिना किसी सुरक्षा के सम्पन्न हुई। परीक्षा देकर निकले बच्चों से खुलासा की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मॉस्क की कोई व्यवस्था नहीं थी। जब बच्चे परीक्षा केन्द्र से बाहर निकले तो उनके मॉस्क नहीं पहना हुआ था और न ही रूमाल से उनके मुंह ढके हुए थे।
वर्जन
हमने जिला कलक्टर को कार्यवाही के लिये लिखित रूप में भेज दिया है। वे आदेश करने के अनुरूप कार्यवाही कर सकते है।
सौरभ स्वामी,शिक्षा निदेशक,माध्यमिक शिक्षा


