
बीकानेर की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार तय, एक सीट पर कांग्रेस तय नहीं कर पा रही अपना प्रत्याशी






खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर जिले की सातों सीटों से उम्मीदवार तय कर दिए हैं। पार्टी की गुरुवार को जारी सूची में भाजपा ने कोलायत से पूनम कंवर भाटी को टिकट दिया है, वहीं खाजूवाला से एक बार फिर डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने अभी छ: सीटों पर ही अपने उम्मीदवार घोषित किए है, श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है। सूत्रों के अनुसार यहां कांग्रेस महिया के साथ गठबंधन कर सकती है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस अपना प्रत्याशी तो उतारेगी लेकिन उस प्रत्याशी का चुनाव नहीं कर पा रही।
एक बार फिर पूनम कंवर को मिला टिकट
हाल ही में भाजपा से वापस जुड़े देवी सिंह भाटी को कोलायत से उम्मीदवार बनाने की उम्मीद थी लेकिन संगठन ने उनके बजाय पूनम कंवर भाटी को प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में खुद देवी सिंह भाटी की पहल पर पूनम कंवर को उम्मीदवार बनाया गया था। तब ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से वो हार गई थी। इसके बाद देवी सिंह भाटी ने पार्टी छोड़ दी। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने फिर से पार्टी ज्वाइन की तो उम्मीद थी कि वो स्वयं मैदान में उतरेंगे। पार्टी में उच्च स्तर पर उनकी बजाय पूनम कंवर को ही उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया गया। जानकारों का कहना है कि भाटी की उम्र उनकी टिकट में रोडा बन गई।
कोलायत में टक्कर का त्रिकोणीय मुकाबला
अब कोलायत में टक्कर का त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। यहां कांग्रेस से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी प्रत्याशी है, जबकि भाजपा से पूनम कंवर को फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। तीसरे दावेदार के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रेंवतराम पंवार है, जो पूर्व में नोखा से दो बार विधायक रह चुके हैं। आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा कि इन सीट्स पर कौन आगे बढ़ता है। जिले की इस सीट पर रोचक मुकाबला होगा।
खाजूवाला में फिर डॉ. विश्वनाथ
खाजूवाला में डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को भाजपा ने फिर से उम्मीदवार बनाया। यहां से सांसद अर्जुनराम मेघवाल को उम्मीदवार बनाने की चर्चा पर अब विराम लग गया है। डॉ. विश्वनाथ पहले भी खाजूवाला से विधायक रह चुके हैं। तब उन्होंने गोविन्दराम मेघवाल को ही हराया था। एक बार फिर उनका मुकाबला गोविन्दराम से ही हो रहा है। यहां भी मुकाबला एकतरफा न होकर टक्कर का होगा। क्योंकि कांग्रेस से यहां मौजूदा विधायक व मंत्री गोविंदराम मेघवाल मैदान में है।


