Gold Silver

ऑनलाइन के चक्कर में लगा गए हजारों की चपत,बाइक लेकर हुए फरार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। झांसे में लेकर हजारों रूपए चपत लगाने का मामला सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर के चूनावगढ़ क्षेत्र का है।जहां पर गांव 22 एमएल के एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पंप के कर्मचारी को झांसे में लेकर पांच हजार रुपए की चपत लगा दी। पेट्रोल पंप कर्मचारी कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आरोपी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। इसमें पंपकर्मी श्रीगंगानगर के कुंजविहार निवासी अजय पुत्र भूपराम ने बताया कि वह गांव 22 एमएल के पेट्रोल पंप पर काम करता है। अज्ञात मोटर साइकिल सवार उसके पास आया। उसने अजय को बातों में उलझाते हुए कहा कि उसकी मां बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज के लिए उसे रुपए की जरूरत है। उसके पास बैंक खाते में तो रुपए है लेकिन उसे अभी नकद पांच हजार रुपए की जरूरत है। उसने अजय को कहा कि वह उसे नकद पांच हजार रुपए दे दे। वह उसके खाते में ऑनलाइन पांच हजार रुपए ट्रांसफर कर देगा। अजय उसकी बातों में आ गया और उसने मोटरसाइकिल सवार को पांच हजार रुपए दे दिए। मोटरसाइकिल सवार ने रुपए जेब में रख लिए और उसी वक्त मोटरसाइकिल स्टार्ट कर मौके से भाग गया।

 

Join Whatsapp 26