नोखा पालिका चलायेगी कोरोना से बचाव का अभियान






नोखा। नोखा नगर पालिका प्रदेश के स्थानीय निकाय विभाग और भारत सरकार के
आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुरुप बचाव अभियान
चलायेगी। नोखा पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर एवं अधिशाषी अधिकारी राजूराम जाट
ने बताया कि पालिका के सभी सफाई निरीक्षकों एवं हल्का जमादारों को पूर्ण
स्वच्छता रखने , कचरा पात्राों के आसपास सोडियम हाइपोक्लोरेट का छिड़काव
करवाने के आदेश दिए है। पालिका ने संक्रमण कम करने के लिए कार्मिको की
बायोमैट्रिक हाजरी पर रोक लगा दी।


