
आरएलपी ने घोषित 11 प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रही है। इसी क्रम में आज आरएलपी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने निवाई से प्रहलाद नारायण सिंह, देवली-उनियारा से डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, पुष्कर से अशोक सिंह रावत, मसूदा से सचिन जैन सांखला, डीग-कुम्हेर से इजी. मनुदेव सिनसिनी, जमवारामगढ़ से डॉ. रमेश सोंलकी, नीम का थाना से राजेश कुमार मीणा, दूदू से एड. हनुमान प्रसाद बैरवा, कोटपुतली से सतीश कुमार मण्डैया, दांतारामगढ़ से महावीर बिजारणियां, लक्ष्मणगढ़ से विजयपाल सिंह बगडिय़ा को टिकट देकर मैदान में उतारा है।


