Gold Silver

अशोक गहलोत ने कांग्रेस के असंतुष्ट हुए विधायकों को दिया जवाब

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपने सभी कील कांटे दुरुस्त कर लिए हैं। उम्मीदवारों के चयन में भी तेजी दिखाई जा रही है। कांग्रेस 200 में से अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। अब सिर्फ 44 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का एलान करना बाकी रह गया है। कांग्रेस की आई पांच सूचियों में 8 विधायकों के टिकट काटे गए। जिसके बाद कई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के की जारी लिस्ट का विरोध होने लगा। इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, यह स्वाभाविक है कि हर किसी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। भले ही मैं ष्टरू हूं लेकिन सभी फैसले वैसे नहीं हो सकते जैसे मैं चाहता हूं, यही लोकतंत्र है। बीजेपी में जिस तरह की उठापटक हो रही है। इस बार बड़े पैमाने पर सभी के सुझावों के साथ टिकट बांटे गए। हम चुनाव जीतेंगे, आम लोग चाहते हैं कि हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आये क्योंकि हमने काम किया है। आज नामांकन का तीसरा दिन है। छह नवम्बर को नामांकन का आखिर दिन है।
सीएम गहलोत चुनावी दौरा शुरू
सीएम अशोक गहलोत कल चुनावी दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे दूदू में जनसभा करेंगे। इसके बाद 1.30 बजे बीकानेर नोखा में जनसभा में जनता को सम्बोधित करेंगे। सीएम अशोक गहलोत दोपहर 3.30 पर करणी माता के दर्शन कर मां से जीत का आशीर्वाद मांगेंगे।

Join Whatsapp 26