Gold Silver

बीकानेर संभाग में हुआ बड़ा हादसा, तीन की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, कई घायल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के गांव बडबिराना-चक सरदारपुरा के बीच रविवार शाम को करीब पांच बजे हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक बडबिराना गांव से बाइक पर सवार होकर नोहर की तरफ आ रहे थे। जिनकी सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप पलटकर सड़क से काफी दूर जा गिरी। वहीं तीनों युवकों मौके पर ही काल के गाल में समा गए। हादसे में जीप सवार चार जने घायल हो गए। जिनका उपचार कस्बे के निजी चिकित्सालय में जारी है।

यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बडबिराना निवासी मानसिंह उर्फ धोनी (20) पुत्र सुरेन्द्र वाल्मिकी, मनीष कुमार (18) पुत्र वैशाखीराम वाल्मिकी व प्रतापसिंह (42) पुत्र सुरजाराम नायक रविवार शाम करीब पांच बजे बाइक पर सवार होकर नोहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान चक सरदारपुरा से करीब चार किलोमीटर पहले उनकी बाइक सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार तीनों जनों की मौत हो गई और जीप सवार एक महिला सहित तीन अन्य घायल हो गए। जिनका उपचार के लिए कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

जीप सवार खरीदारी कर गांव लौट रहे थे
<श्च>पुलिस ने बताया कि जीप सवार शादी के सामान की खरीदारी कर गांव ललाना लौट रहे थे। हादसे में मृतक प्रतापसिंह नायक व मानसिंह उर्फ धोनी मजदूरी कार्य करता था। जबकी मनीष वाल्मिकी बडबिराना के सरकारी स्कूल में बारहवीं कला संकाय में अध्ययनरत था। यहां सरकारी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए

Join Whatsapp 26