
मारपीट कर व्यक्ति के गले से तोड़ ले गए सोने का मादलिया






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर गले से मादलिया छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में चक 1 डीएल निवासी मुखराम जाट ने गोपालराम पुत्र अर्जुनराम,हुकमाराम पुत्र शिवकरण व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 डीएल तख्तपुरा में 30 अक्टूबर को साढ़े सात बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरेापी स्विफ्ट गाड़ी में सवार थे। आरोपियों ने प्रार्थी का रास्ता रोका और गाली गलोच की। जब प्रार्थी ने आरोपियेां को रोका तो आरेापी आग बबूला हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गले में पहना हुआ सोने का मादिलया तोड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


