
ज्वैलर्स से महिला ने पार किए सोने के आभूषण






खुलासा न्यूज,बीकानेर। ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर सोने के आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पुरानी गिन्नाणी निवासी सुनील कच्छावा ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एस.के.ज्वैलर्स में 30 अक्टूबर की दोपहर को करीब दो बजे के आसपासा की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी दुकान से अज्ञाप महिला चोरी करके आभूषण ले गयी। प्रार्थी के अनुसार महिला उसकी दुकान से सोने की तीन बालियां ले गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


