
खाने के बर्तनों में किया पेशाब,मना करने पर किया चाकू से हमला






खुलासा न्यूज,बीकानेर। खाने के बर्तनों में पेशाब का मना करने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने मेंअमरसिंहपुरा निवासी समीर पुत्र अब्दुल करीम ने अरूण सोंलकी निवासी पुरानी गिन्नाणी व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना स्टार चिकन कॉर्नर भुट्टों का चौराहा पर 30 अक्टूबर की शाम को 7 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान पर आए थे। इस दौरान आरोपियों ने खाने के बर्तनों में पेशाब करने लगे। जब प्रार्थी व उसके भाई ने मना किया तो आरोपी उसके साथ गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी जेब से पैसे और मोबाइ भी छीन लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपाोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


