
राजेंद्र मूंड को प्रत्याशी बनाए जाने पर छोड़े पटाखे, मनाई खुशियां






राजेंद्र मूंड को प्रत्याशी बनाए जाने पर छोड़े पटाखे, मनाई खुशियां
बीकानेर लूणकरणसर से संवाददाता लोकेश बोहरा।। विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी की। इसमें बीकानेर पूर्व और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। लूणकरणसर से कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉ. राजेंद्र मुंड को प्रत्याशी बनने पर समर्थकों की ओर से जश्न मनाया गया। लेगा पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और पटाखे छोड़े व खुशियां मनाई।


