
कांग्रेस की पांचवीं सूची जारी






बीकानेर। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज देर रात अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में पोकरण विधानसभा क्षेत्र से सालेह मोहम्मद को टिकट दिया गया है। इसके अलावा फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रुपाराम मेघवाल, आसिंद से हंगामी लाल मेवारा, जहाजपुर से धीरज गुजर को टिकट दिया गया है। हालांकि इस पांचवीं सूची में श्रीडूंगरगढ़ प्रत्याशी का नाम नहीं है।


