
बीकानेर पूर्व में महावीर रांका लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव! त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, इस स्थिति में किसे होगा फायदा और किसे नुकसान? देखें यह रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। टिकटों की घोषणा के बाद अब बीकानेर की राजनीति की सरगर्मिया तेज हो चुकी है। अधिकांश सीटों पर प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। सूत्रों के हवालों से बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि भाजपा नेता व समाजसेवी महावीर रांका बीकानेर पूर्व से निर्दलीय ताल ठोक सकते है। अगर ऐसा हुआ तो इस विधानसभा सीट पर दो प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला न होकर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इस त्रिकोणीय मुकाबले में नफे-फायदे की बात करें तो अगर महावीर रांका निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो सीधा-सीधा भाजपा को नुकसान होगा। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत भी मूल ओबीसी वोटों में सेंधमारी करेंगे जो परंपरागत बीजेपी के वोट माने जा रहे थे। इस स्थिति में मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा, जिसमें बीजेपी को अधिक नुकसान होने की संभावना है। हालांकि बीजेपी के कई बड़े लीडर बीकानेर पूर्व सीट को लेकर हो यह कह चुके हैं कि विरोध करने उन्हीं के परिवार के लोग है, जिनको मना लिया जाएगा। वैसे भी बीजेपी रूठे लोगों को मनाने में माहिर मानी जाती है, लेकिन महावीर रांका को बीजेपी मना पाती है या नहीं, यह आगामी दो-तीन में साफ हो जाएगा।


