
जिले की सात विधानसभाओं में नामांकन के पहले दिन पहला नामांकन नोखा से, इस निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया नोमिनेशन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का मैदान में आना शुरू हो गया है। जिले की सात विधानसभा सीट्स में सिर्फ नोखा के लिए एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं शेष छह विधानसभा सीट्स पर पहले दिन किसी ने पर्चा नहीं भरा। हालांकि अभी कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं हुई है। ऐसे में उन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का इंतजा बेसब्री से हो रहा है। जिला कलेक्टर और मुख्य निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रकिया प्रारम्भ हो गई। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। नोखा विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में वासुदेव बडग़ूजर ने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन 6 नवम्बर तक जारी रहेगा। आवेदन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। रविवार को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किया जा रहा है।

