
इस पार्टी ने कर दी अपने 17 उम्मीदवारों की घोषणा, श्रीडूंगरगढ़ से इनको बनाया प्रत्याशी




बीकानेर। चुनावी गहमागहमी में एक चर्चा जो पिछले लंबे समय से चल रही थी सीपीएम और कांग्रेस के समझौते की उस पर विराम लग गया है। सीपीएम ने सोमवार को राजस्थान चुनाव के लिए अपने 17 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। अभी अभी आई जानकारी के अनुसार सीपीएम ने श्रीडूंगरगढ़ में गिरधारीलाल महिया को विधिवत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसी के कांग्रेस द्वारा सीपीएम के साथ 4-5 सीट पर समझौता करने के कयास रुक गए हैं। मानेसर प्रकरण के दौरान सरकार बचाने वालो का एहसान उतारने के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास सबके सामने जग जाहिर हो चुके है। गहलोत के इन प्रयासों में निर्दलीयों को टिकट देना हो या चाहे समझौते की चर्चा हो सब शामिल रहे। अब जब सीपीएम ने अपने 17 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं तो समझौता नही होना साफ हो गया है। ऐसे में अब अंतिम कयास इन सीटों पर कांग्रेस के अपने इन संकटमोचकों के लिए सामने कोई प्रत्याशी खड़ा ही नही कर वाक-आउट भी दे सकती है। यह चर्चाएं भी अब खासी गर्म है।

