शहर के इन थानों में पांच सालों से जमे है कांस्टेबल व एएसआई

शहर के इन थानों में पांच सालों से जमे है कांस्टेबल व एएसआई

बीकानेर। शहर के कई ऐसे थाना है जहां पर कांस्टेबल व एएसआई पिछले पांच साल से जमे है। अगर देखा जाया तो शहर के सदर, कोतवाली, जयनारायण व्यास कॉलोनी, गंगाशहर, नयाशहर, बीछवाल सहित शहर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांस्टेबल व एएसआई पांच सालों से जमे बैठे है। जबकि निर्वाचन आयोग का आदेश है कि चुनाव से पहले एसएचओ से लेकर कांस्टेबल तक तबादले करने आवश्यक होते है जो एसएचओ पिछले पांच साल से थे उनके तो सरकार ने तबादले कर दिये जबकि एएसआई से लेकर कांस्टेबल के तबादले नहीं किये है। इसका मुख्य कारण है एएसआई व कॉस्टेबल किसी न किसी मंत्री के कहने पर थानों में जमे हुए है।
क्यों नहीं हुए तबादले
जब थानाधिकारियों के तबादले किये तो फिर एएसआई व कांस्टेबलों के तबादले सरकार ने क्यों नहीं किये है इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है जबकि आईजी व एसपी को जानकारी होती है कि चुनाव की घोषणा से पहले थाना में पिछले पांच साल बैठे पुलिसकर्मियों का तबादला करना होता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |