
शत-प्रतिशत मतदान के लिए निकाली जागरूकता रैली





खुलासा न्यूज,बीकानेर। मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी। नोखा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा के आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 9 द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए। जिसमें शाला के प्राचार्य मनोज कुमार पाण्डेय, बीएलओ लिखमाराम मेघवाल, आंगनबाड़ी महिला सुपरवाइजर राजकुमारी यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू नाई, आंगनबाड़ी सहायिका मेघा मारू और अन्य वार्ड की कार्यकर्ता मंजू पंचारिया, ज्योति देवी पंचारिया, अरुणा और स्कूल की बालिकाओं सहित महिला,अभिभावक और अन्य उपस्थित रहें।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिण विस्तार बीकानेर के विधार्थियो ने सोमवार को मतदान शत प्रतिशत करने को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को सहायक निदेशक,सयुक्त निदेशक शिक्षा बीकानेर कार्यालय विनोद कल्ला,प्रधानाचार्य योगिता व्यास, उप प्रधानाचार्य रचना गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक वनिश मेहता ने रवाना किया।रैली पवनपुरी कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः स्कूल प्रांगण में आकर विसर्जित हुई। इस अवसर पर विनोद कल्ला ने कहा की बीकानेर में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सामूहिक प्रयास होंगे तो निश्चित ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। उन्होंने नव मतदाताओं के साथ साथ सभी बच्चो को अपने अभिभावकों से भी मत दिलाने का आव्हान किया।
शिक्षक नेता रवि आचार्य ने जागरूक मतदाता के रूप में अपने व परिवार के मत का उपयोग करवाने का आव्हान विधार्थियो से किया।

