
15 हजार लीटर अवैध हथकड़ शराब का लाहण करवाया नष्ट,उपकरण किए जब्त





खुलासा न्यूज,बीकानेर। चुनावों के चलते पुलिस टीमें सख्ताई के साथ कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में कार्रवाई की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर 37पीएस,38 पीएस और 1 एनजेड़एम गांवों की रोही में कार्रवाई करते हुए 15 हजार लीटर कच्ची हथकड़ शराब का लाहण नष्ट करवाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से हथकड़ शराब बनाने की कई भट्टियों को भी जब्त किया है साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले कई और उपकरण भी जब्त किए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




