
ताले तोड़े और ज्वैलर्स की दुकान से माल किया पार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में रमेश पुत्र जेठाराम सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चांडासर गांव में 28 अक्टूबर की शाम से 29 अक्टूबर की सुबह के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि शाम को वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया। सुबह स्थानीय लोगों ने उसे सूचना दी की कोई दुकान में चोरी कर गया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके दुकान के ताले तोड़े और दो ग्राम सोना,दस सोने के मोती,चाली ग्राम चांदी,तीस ग्राम चांदी का टांका,गणेशजी,लक्ष्मीजी की मूर्ति और कुछ रूपए थे जो कि अज्ञात चोर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




