
आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, 16 प्रत्याशियों की घोषणा, देखें सूची





आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, 16 प्रत्याशियों की घोषणा, देखें सूची
बीकानेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। हालांकि इसमें बीकानेर जिले की किसी भी सीट पर घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बीकानेर संभाग की कई सीटों पर घोषणा की गई है। कुछ दिन पहले जारी सूची में पार्टी की ओर से बीकानेर पश्चिम में प्रत्याशी की घोषणा की गई थी। आप की इस तीसरी लिस्ट में सादुलशहर से गुरविंदर कौर, करणपुर से प्रोफेसर सुखविंदर सिंह वनार, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, पीलीबंगा से वीरेंद्र मेघवाल, आदर्श नगर से उम्रदराज अलवर, ग्रामीण से महावीर प्रसाद राजोरिया, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से नंदलाल मीणा, कठूमर से सुनील बेरवा, टोडाभीम से आसाराम मीणा, पुष्कर से अक्षय राज, डीडवाना से राम निवास, रॉयल डेगाना से गणेश मीणा, नावां से गजेंद्र सिंह, कूकनवाली, आसींद से राणा खान, बूंदी से किशन लाल मीणा, अंता से ओम गोचर को प्रत्याशी बनाया है।

