
सफेद दाग के इलाज के हर्बल विटिपसो लोशन एवं फुल्लफिल मोस्चराइजींग लोशन को मार्केट में मिली अपार सफलता





सफेद दाग के इलाज के हर्बल विटिपसो लोशन एवं फुल्लफिल मोस्चराइजींग लोशन को मार्केट में मिली अपार सफलता
बीकानेर। जेनवो बायोटेक के प्रवक्ता डॉ. मनमोहन व्यास ने बताया कि सफेद दाग (Vitiligo) के बेस्ट इलाज के लिए एक हर्बल लोशन VITIPSO ULTIMATE LOTION उपलब्ध करवाया है जो कि FDA से अप्रूव्ड एवं 100 फीसदी सुरक्षित एवं कारगर को मार्केट में अपार सफलता मिल रही है। ये दोनों प्रोडक्ट स्किन रोग विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा भी काफी पसंद किये जा रहे हैं। व्यास ने बताया कि आज कल युवा बच्चे जंक फ़ूड, बाज़ार में उपलब्ध पैकेज पेय बहुत खाने पीने लग गये हैं उससे सफेद दाग की शिकायत काफी बढ़ रही है। सफेद दाग के बढ़ने का दूसरा कारण वातावरण में पोल्युसन का बहुत बढ़ना है। सफेद दाग का होना वंशानुगत भी है। अगर हम लोग घर पर बना शुद्ध भोजन खायें एवं बाज़ार में उपलब्ध पेय पदार्थ एवं खटाई का सेवन नहीं करें तथा धूल मिट्टी से अपना बचाव करें तो सफेद दाग (Vitiligo ) की बीमारी से काफ़ी हद तक बचाव हो सकता है। उगते हुए सूर्य की धूप का 15 से 20 मिनट ज़रूर सेवन करें। हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे शरीर में विटामिन B 12, विटामिन D3 एवं फौलिक एसिड की ज़रूरी मात्रा कम ना हो। क्योंकि इन सब का कम होना भी सफ़ेद दाग की बीमारी का एक कारण है। अगर इन सब की ज़रूरी मात्रा कम हो तो हमें एक गोली रोज़ाना न्यूरोबीयोन अल्फ़ा D की लेना चाहिए। हरी सब्ज़ियों एवं पानी का प्रचुर मात्रा में सेवन करें। रात को सोने के समय जहां जहां पर सफ़ेद दाग है वहाँ पर जेनवो बायोटेक के VITIPSO ULTIMATE LOTION की एक परत लगाये एवं सुबह नहाने के बाद पूरे शरीर पर जेनवो बायोटेक का Fulphil Moisturising Lotion लगाये। यह सब करने पर आपको काफी अच्छा परिणाम मिलेगा एवं सफेद दाग की बीमारी में काफी फायदा मिलेगा।

