
धू-धूकर जलने लगा बिजली पोल, हड़कंच मचा, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। धू-धूकर बिजली पोल जलने लगा। जिससे एकबारगी हड़कंच सा मच गया। यह घटना हनुमान हत्था राष्ट्रीय दूत प्रेस के पास हुई। जहां अचानक बिजली पोल में आग लग गई। आग लगने से बिजली भी गुल हो गई। जिससे क्षेत्र में अंधेरा छा गया।




