
फैनबेल्ट में आने से बालक का हाथ कटा, कटे हाथ को आइस बाक्स में डालकर बीकानेर भेजा





बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक बालक का कृषि कार्य करते समय हाथ कट गया। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला में रहने वाले मुनाफ 8 वर्षीय अपने परिवार के साथ खेत में था तभी खेत में बनी डिग्गी पर लगाए गए पंप सेट से पानी निकल रहा था अचानक मुनाफ का हाथ पंप सेट के फेनबेल्ट में आ गया और शरीर से अलग हो गया हाथ। घरवाले ने देखा तो होश उड़ गये उन्होंने तुरंत बच्चें को खाजूचाला सीएचसी लेकर गये लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डॉ. पुनाराम रोड ने बालक के हाथ को आइस बॉक्स में पैक कर बीकानेर रेफर कर दिया है। घटना खाजूवाला के गाजियावाला स्थित खेत की है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |