
युवक का रास्ता रोककर रुपये छीने, नामजद के खिलाफ मामला दर्ज





बीकानेर। शहर के गंगाशहर इलाके में रहने वाले एक युवती ने मामला दर्ज करवाते हुूएपुलिस को बताया कि मेरा पुत्र सोहेल अपनी नानी के घर जा रहा था तभी रास्ते में युवराजकैलाश निवासी जनता प्याऊ के पास व राजा उस्ता निवासी पीर तलाई जनता प्याऊ के पास ने रास्ता रोककर मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर जेब से 1200 रुपये निकाल लिये। पुलिस ने रसीदा बानो पत्नी युसुफ निवासी कादरी कॉलोनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच रामलाल हैड कांनि को दी गई है।




