
ओवरटेक के चक्कर में ट्रॉले ने कार को मारी टक्कर,सात की मौत,घायलों को भेजा पीबीएम





खुलासा न्यूज,बीकानेर। ओवरटेक के चक्कर में ट्रॉले द्वारा कार को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में सात लोगों की मौके ही मौत हो गयी। घटना हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर लखूवाली के पास हुआ। जहां परतेज स्पीड में ओवरटेक कर रहे ट्रॉले ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। गाड़ी में सवार परिवार बर्थडे पार्टी से लौट रहा था।
हादसे का शिकार लोगों के शव कार में बुरी तरह फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। एक्सीडेंट में दो बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कार में गुरबचन सिंह ,रीमा,आकाशदी,रीत, खुशविंद्र सिंह, परमजीत कौर, बेटा मनजोत, मनराज कौर सवार थे। इनमें से आकाशदीप और मनराज कौर गंभीर घायल हैं, जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। बाकी सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


