बीकानेर: अब वेटिंग से मिलेगी निजात, रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ा दिए अस्थाई कोच, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: अब वेटिंग से मिलेगी निजात, रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ा दिए अस्थाई कोच, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: अब वेटिंग से मिलेगी निजात, रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ा दिए अस्थाई कोच, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) ने दीपावली त्योहार और छह पूजा त्योहार में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए छह रेलगाड़ियों में दस अस्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। बढ़ोतरी 31 अक्टूबर से कुछ गाड़ियों में शुरू भी हो जाएगी। दीपावली और छठ पूजा त्योहार में रेलगाड़ियां यात्रियों से भरी रहती हैं। लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने अति व्यस्त रूटों पर वर्तमान में संचालित कुछ गाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। जिन रूटों पर कोच बढ़ाए गए हैं उनमें दिल्ली की एक ट्रेन, कोलकाता की एक ट्रेन और साउथ की ओर जाने वाली कोयंबटूर, दादर, पुरी और बांद्रा जाने वाली ट्रेन शामिल है।

इन रूटों की ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

दिल्ली रूट: गाड़ी संख्या 22471 व 22472 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 31 अक्टूबर से दो द्वितीय स्लीपर एक जनरल कोच बढ़ेगा।
कोयंबटूर रूट : गाड़ी संख्या 22475 व 22476 हिसार-कोयम्बटूर-हिसार में हिसार से एक से 29 नवंबर से सेकंड एसी कोच बढ़ेगा।
दादर रूट: गाड़ी संख्या 14707 व 14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा- में बीकानेर से 1 से 30 नवंबर तक एवं दादर से 2 नवंबर से एक दिसंबर तक तीन स्लीपर बढ़ाए हैं।
कोलकाता रूट: गाड़ी संख्या 12495 व 12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में बीकानेर से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया।
पुरी रूट: गाड़ी संख्या 20471 व 20472 में 8 से 29 नवंबर तक एक थर्ड एसी बढ़ाया गया है।
बांद्रा रूट : 28 नवंबर तक एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |