निजी बस और ट्रोलें में भिड़ंत, एक दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर

निजी बस और ट्रोलें में भिड़ंत, एक दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सूरतगढ़ में ट्रोले और निजी बस में भिड़ंत हो गई। जिससे हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। वही घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहन के जरिए लोगों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर पीपेरन रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार पल्लू से सूरतगढ़ आ रही ग्रामीण रूट की निजी बस के चालक ने हाईवे पर आगे चल रही बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से आ रहा ट्रोला बस से टक्कर कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिससे ट्रोले का केबिन और पीछे का हिस्सा अलग-अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |