ऊंट ने मालिक को उतार दिया मौत के घाट

ऊंट ने मालिक को उतार दिया मौत के घाट

बीकानेर। कहते है जब जानवर को गुस्सा आता है तो वो अपने मालिक को नहीं छोड़ता है ऐसा ही मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में हुूआ जहां गुस्साएं ऊंट अपने मालिक को निगलकर मौत के घाट उतार दिया। हादसे की सूचना पर नयाशहर सीआई गुरु भूपेन्द्र मौके पर पहुंचे और मृतक किरमीसर निवासी भंवराराम के शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार भंवराराम अपने ऊंटगाड़े में कंकर भरकर ले जा रहा था। इसी दरम्यिान ऊंट ने भंवराराम की गर्दन पकड़ ली। बताया जा रहा है कि ऊंट ने भंवराराम को काफी देर तक छोड़ा नहीं जिससे गर्दन लगभग धड़ से अलग ही हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठे हो गए।

Join Whatsapp 26