बुजुर्ग महिला ने पति पत्नी सहित अन्य पर खेत पर अवैध कब्जा करने व धमकाने का लगाया आरोप, मामला करवाया दर्ज

बुजुर्ग महिला ने पति पत्नी सहित अन्य पर खेत पर अवैध कब्जा करने व धमकाने का लगाया आरोप, मामला करवाया दर्ज

बीकानेर। नेशनल हाइवे पर स्थित बेशकीमती जमीन के लिए दो पक्षों में विवाद बढ़ता जा रहा है और एक ओर मुकदमा थाने में दर्ज हुआ है। 65 वर्षीय बुजुर्गा दमयंती सिखवाल पत्नी जुगलकिशोर सिखवाल निवासी सिखवाल वाटिका झंवर बस स्टैंड ने श्रीडूंगरगढ़ निवासी ओमप्रकाश उनकी पत्नी तारादेवी, पुत्र नितेश व प्रकाश सहित हुलासराम व शंकरलाल, गोपालराम, मोहम्मद सलीम और सुशील कुमार सहित अन्य के खिलाफ आरोप लगाए है। दमंयति देवी ने पुलिस को बताया कि मेरे पुत्र प्रदीप सिखवाल व देवर दिलीप कुमार का पुत्र अभिजीत व पुत्री अभिलाषा की संयुक्त खातेदारी खेत में बनी झोंपड़ी में 1 अक्टूबर को बैठी थी तभी आरोपी नितेश व प्रकाश ने झोंपड़ी को जलाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए भाग गए। 3 अक्टूबर को महेंद्र ने खेत पर आकर खेत की सार संभाल करने वाले हरिराम को हुलासाराम की ओर से धमकाया कि मालिकों से कह देना खेत खाली करके चले जाए। परिवादिया ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके खोतदारी खेत पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता देवें इस मामले में दमयंति देवी ने पूर्व में भी एक मामला दर्ज करवाया वहीं दूसरे पक्ष ने भी चार मुकदमे दर्ज करवाए हुए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |