
आपके पास आज है केवल आखिरी दिन, वरना नहीं कर पाएंगे वोटिंग





जोधपुर आगामी 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में यदि कोई युवा मतदान करने का इच्छुक है, तो इसके लिए शुक्रवार तक ही अंतिम मौका है और वे मतदाता सूची (क्रड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठ ङ्कशह्लद्गह्म् रुद्बह्यह्ल) में अपना नाम जुड़वाकर मतदान कर पाएंगे। इसके लिए आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए तैयार हो रही पूरक मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब केवल मात्र शुक्रवार का दिन ही बचा है।
इसको लेकर क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नानगाराम चौधरी ने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं खासकर युवा वर्ग से अपील की है कि सभी पात्र मतदाता जो अब तक भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा सके हैं, वे अभी भी शुक्रवार तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके बाद 7 नवंबर को पूरक मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी।
बाहरी प्रत्याशियों की पसंद बनी राजस्थान की राजधानी, जमा किए अपने कदम, देखें लिस्ट
क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नानगाराम चौधरी ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से आगामी 7 नवंबर को जारी की जाने वाली पूरक मतदाता सूची सहित अंतिम मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही इस बार के विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकेंगे। इसके तहत गत दिनों 4 अक्टूबर को जारी की गई अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद भी दर्जनों लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की अधिकृत वेबसाइट, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं।


