Gold Silver

अभी-अभी आया नया आदेश, दिवाली से पहले छुट्टियां हुई निरस्त, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

अलवर। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग काफी सख्त बना हुआ है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसके चलते पुलिस स्टाफ को चुनाव में छुट्टी नहीं मिलेगी और उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करनी होगी। अलवर जिले की 11 विधानसभाओं में चुनाव कराने के लिए 2695 मतदान बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 806 क्रिटिकल बूथ हैं।
अलवर जिले में चुनावी संवेदनशीलता को देखते हुए आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। जिले में पुलिसकर्मियों की लम्बी छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल पुलिसकर्मियों को आवश्यक होने पर दो से तीन दिन की ही छुट्टियां दी जा रही हैं, लेकिन दिवाली से पहले 9-10 नवम्बर से पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। पुलिस स्टाफ को पहले दिवाली के सुरक्षा इंतजामों में तैनात रहना होगा। इसके बाद बाद चुनावी तैयारियों में जुट जाएंगे। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि पुलिसकर्मियों को फिलहाल आवश्यक होने पर ही छुट्टी दी जा रही है।
25 नवंबर को सरकारी संस्थान रहेंगे बंद
राजस्थान में 25 नवंबर को सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान के दिन 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में 25 नवंबर को पराक्रम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के तहत अवकाश रहेगा। अधिक संख्या में वोटिंग हो इसलिए राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान के दिन 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया है।

Join Whatsapp 26