
फर्जी दस्तोवज दिखाकर जमीन के नाम पर हड़पे लाखों रूपए






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में मौहल्ला व्यापारियन के रहने वाले मो. अली ने हनुमान$ढ़ निवासी रणवीर वर्मा,ओम शर्मा,सुनील,कलवंत, सतपाल,बलवीर,सीताराम औझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवााय है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियो से उसकी जान पहचान के चलते 22 मार्च 2022 को जमीन बेचने के नाम पर कचरही में इकरारनामा करवाया और पैसे ले लिए। जिसके बाद जब प्रार्थी ने आरोपियों से जमीन के सम्बंध में बातचीत की तो आरोपी टालमटोल करते रहें और जमीन भी नहीं दिखाई। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने जमीन के फर्जी कागज तैयार करवाकर उससे तीन लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।


