
बीकानेर से खबर- जानलेवा हमले के फरार आरोपी गिरफ्तार, किया जेसी






– सेरूणा पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जानलेवा हमले के फरार दो आरोपियों को सेरूणा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी शक्तिसिंह पुत्र रघुवीसिंह राजपूत व नरपतसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
गौरतलब रहे कि 26 अगस्त 2019 को नत्थूसिंह पुत्र कानसिंह निवासी जोधासर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उक्त आरोपियों ने उसके बेटे पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस मामले में लम्बेसमय से फरार चल रहे आरोपियों को सेरूणा पुलिस ने गिरफ्तार किया।


