
बीकानेर : नाबालिग के साथ करता रहा लगातार बलात्कार, अब आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पोक्सो एक्ट के प्रकरण में 24 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही जामसर पुलिस द्वारा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में वांछित आरोपी लालाराम नायक पुत्र सुखाराम नायक निवासी हुंसगसर पीएस बीछवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया ।
विदित रहे कि 13 मार्च को परिवादी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ लालाराम ने एक वर्ष पूर्व जबरदस्ती बलात्कर किया व वीडियो बना लिया था।


