Gold Silver

सड़क के बीच खड़े ट्रेलर से भिड़ा ट्रक, एक की मौत, ट्रेलर छोड़ फरार हुआ ड्राइवर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रेलर से ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन को मौके पर छोड़ भाग गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह हादसा हनुमानगढ़ जिले के अबोहर मार्ग स्थित गांव धोलीपाल के पास हुआ। पुलिस के अनुसार हरिओम (23) पुत्र कमल कुमार जाट निवासी वार्ड 23, मीणों का कुआं, सरदारशहर जिला चूरू ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह बजरंग लाल गोदारा, निवासी जीवनदेसर, तहसील सरदारशहर, जिला चूरू के ट्रक पर ड्राइवर है। उसके साथ सतवीर नाथ (35) पुत्र मनीराम नाथ, निवासी सारायन, तहसील तारानगर, जिला चूरू भी इसी ट्रक पर ड्राइवर था। बुधवार की सुबह करीब 4 बजे वह और सतवीर नाथ ट्रक लेकर हनुमानगढ़ से सादुलशहर की तरफ जा रहे थे। वह खुद ट्रक चला रहा था। अबोहर रोड पर गांव धोलीपाल के नजदीक ट्रेलर के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक रोड के बीचों-बीच खड़ा कर रखा था। अंधेरा होने के कारण उसे इसका पता नहीं चला और उनके ट्रक की उक्त ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में सतवीर नाथ की मौके पर ही मृत्यु हो गई और गाड़ी का भी काफी नुकसान हो गया। उक्त ट्रेलर का चालक गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। उसने हादसे की सूचना सदर थाना पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मृतक सतवीर नाथ का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp 26