
पुजारी परिवार पर मारपीट का आरोप, कहा- बीच-बचाव करने आए लोगों को भी नहीं बख्शा, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। यह मामला डाबला तालाब धीरेरा स्टेशन लूणकरणसर निवासी देवाराम उर्फ देवनाथ महाराज ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 24 अक्टूबर लगभग नौ बजे उसके साथ डाबला तालाब के पुजारी लिखमनाथ गांव कतरियासर व उसके पुत्र सांवरनाथ ने धुणे में रखा हुआ त्रिशुल लेकर उस पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए रामकिशन के बांये हाथ पर त्रिशुल से चोट लगी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, उसे घीसा व पीटा। पीटने वालों में लिखमनाथ उसका पुत्र सांवरनाथ व उसकी पत्नी थी। उसके बाद लिखमनाथ का सहयोगी हीरालाल निवासी धीरेरा स्टेशन, टीकुराम निवासी डाबला तालाब व जगदीश तथा अन्य दो लोग भी आ गये। सब ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान डाबला तालाब के दर्शन करने आये औंकारनाथ व कई अन्य दर्शनार्थियों ने बीच-बचाव करते हुए छुड़ाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


