
क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कार्ड व गाड़ी की बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की जामसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से कुल 36 क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, पेन कार्ड चैक व गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह जिने काफी लोगों को धोखाधड़ी तथा ठगी का शिकार बनाया है। ये लोग अपने शौक पूरे करने के लिए सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाते है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और खुलासे होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार जामसर पुलिस की टीम 24.10.2023 की देर रात्री में कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने का सरगना प्रकाश चन्द पुनिया पुत्र राजाराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर एक गांव देसलसर पुलिस थाना नोखा को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड तथा अन्य सामान को जब्त किया।
घटना का विवरण
24 अक्टूबर राकेश कुमार पुत्र श्योनारायण जाति विश्नोई (मण्डा) उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 चक 17 एमडी ए पुलिस थाना घड़साना जिला अनुपगढ ने थाना पर हाजिर होकर रिपोर्ट दी कि मेरे को करीब तीन महीने मेरे को मांगीलाल पुत्र दलीप निवासी 4 एटीआर घडसाना व जावेद पुत्र खलील निवासी जाट कॉलोनी घडसाना आये तथा कहा कि हमारे बीकानेर मे एक प्रकाश पुनियां नाम का व्यक्ति है जो सरकारी योजना मे फायदा दिलवाता है तथा भविष्य मे बरोजगार लोगों को रोजगार दिलाता है तथा पट्रेाल पम्प आदि पर से क्रेडिट कार्ड को स्वेप करके सिविल स्कोर के आधार पर फायदा पहुंचाता है तथा उसी के आधार पर सरकारी योजना मे फायदा पहुंचाता है तो मैं उनके कहे में आ गया तथा करीब तीन महिने पहले बीकानेर के खारा आया। वहां पर मांगीलाल तथा जावेद ने प्रकाश पुनियां से मिलवाया तथा उसने मेरे को सरकारी योजना के फायदे बताये और अपने ऊपर के अधिकारी राकेश देहडू तथा सुभाष धारणियां से बात करवाई तो उन्होंने मेरे को कहा कि आप हम पर विश्वास करो तथा हम आपका क्रेडिट कार्ड को प्रकाश को दे दो। अब दो चार दिनो मे क्रेडिट कार्ड को आपको वापिस कर देंगे तथा आपका सरकारी योजना में अच्छा फायदा दिला देंगे। इस प्रकार से मेरे को बरगला कर प्रकाश पुनियां ने प्रार्थी से एक क्रेडिट कार्ड तथा सिम प्राप्त की ली तथा उसी क्रेडिट कार्ड से प्रकाश पुनियां 63000/-हजार रूपयें की लिमिट उपरान्त सांठ गांठ करके क्रेडिट कार्ड पर 9,03,335.02 रूपये का लोन ले लिया और प्रार्थी के साथ में धोखाधडी की। इस पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपीगण अपने शौक पुरा करने के लिए यथा लग्जरी गाडिय़ों में घुमना, कैफे जाना, हुक्काबार जाना तथा मायावी जिन्दगी का आनन्द लेंने के लिए अपने धन पूर्ती के लिए एक गिरोह के रूप मे काम करते है तथा फिर गांव के सीधे-सादे भोले भाले व्यक्तियों को चिन्हित करते है जिसके पास में किसी भी बैक क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड हो उनको सरकारी योजना का लाभ दिलाने के झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड तथा सिम प्राप्त कर लेते तथा बाद में उस क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड को किसी बड़े पट्रोल-पम्प, शॉपिग मॉल से सांठ गांठ कर बिना खरीदारी किये ही लॉन लेकर राशि का निकासी कर लेते। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड कार्ड धारक का अपने चुंगल मे फ ंसाने के लिए अपने साथी से ही बैक अधिकारी बताकर वार्ता करवाते। काम हो जाने पर कमीशन बेस के आधार पर राशि का बंटवारा कर लेते।
इस प्रकार हुई कार्रवाई
घटना का संज्ञान में आने पर हालात उच्चाधिकारियों को निवदेन किये गये, उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने पर टीम का गठन किया जाकर गहनता से जांच की गई तथा मुखबीर तंत्र का सक्रिय किया तो ज्ञात हुआ कि उक्त गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय है तथा काफी लोगों के साथ मे इस प्रकार से की घटना का शिकार बनाया जा चुका है। जिस पर सुचना तंत्र को सक्रिय किया तो गिरोह का सरगना प्रकाश पुनियां का खारा बीकानेर में होने की सुचना मिलने पर टीम द्वारा तुरन्त पहुंच कर एनएच पर मौजूद होटल से आरोपी
का दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया तथा आरोपी के कब्जा से बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड तथा अन्य सामन जो वारदात में प्रयुक्त हुआ है बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम
– इन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर।
– बाबुलाल स.उ.नि. पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर।
– धर्मा राम डीआर हैड कानि 61 पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर।
– अविनाश कानि 707 पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर।
– रामनिवास धायल कानि 1394 पुलिस थाना जामसर बीकानेर।


