Gold Silver

ट्रेलर से टकराई कार दो जनों की मौत तीन घायल

बीकानेर। सडक़ हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल, यह हादसा बीती देर रात को श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर रोड पर जीएसएस के नजदीक हुआ। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीकर की तरफ अल्टो कार बीकानेर की ओर जा रही थी, ट्रेलर बीकानेर की ओर से श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। मृतकों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। कार नंबर और कागजात के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Join Whatsapp 26