Gold Silver

कांग्रेस के बडा नेता कोलायत से आरएलपी से होंगे प्रत्याशी!

बीकानेर। दोनों पार्टियों में टिकट वितरण के बाद जबरदस्त विरोध हो रहा है। इसी क्रम में नोखा के पूर्व विधायक रेंवतराम पंवार ने अचानक कांग्रेस पार्टी को छोडक़र आरएलपी जोईन की। गुरुवार को रेंवतराम पंवार आरएलपी की रैली में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि पार्टी उनको बीकानेर से किसी भी विधानसभा से टिकट देगी वो वहीं से चुनाव लड़ेंगे वहीं ऐसी खबर आ रही है पंवार कोलायत विधानसभा सीट से आरएलपी के प्रत्याशी हो सकते है। रावतसर में रैली हनुमान बेनीवाल औपचारिक घोषणा करेंगे ।

Join Whatsapp 26