Gold Silver

बडी खबर: अगर प्रदेश में आई कांग्रेस सरकार तो महिला मुखियाओं को मिलेगें दस हजार रुपये, 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

झुंझुनूं झुंझुनूं के अरड़ावता में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 गारंटी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो प्रदेश के एक करोड़ पांच लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस का सिलेंडर मिलेगा, साथ ही दो या तीन किस्तों में महिला मुखियाओं को 10 हजार रुपए सरकार देगी।

इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा- मैं आपका वोट मांगने नहीं, आपकी जागरूकता मांगने आई हूं। नेता के पास विजन होना चाहिए। जनता नेता से उम्मीद करती है। केंद्र सरकार ने सब कुछ अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया। किसानों के लिए काला कानून लाए, उसे वापस लिया, लेकिन तब लिया जब चुनाव आए। किसान सर्दी में धरने पर बैठे रहे, तब बात नहीं की।

उन्होंने कहा- जो धर्म की राजनीति चलाते हैं, उनकी जवाबदेही खत्म हो गई है। ये समझ गए हैं कि काम करने की जरूरत नहीं है, धर्म-जाति का नाम लो और वोट बटोर लो। इस सिलसिले को हटाना होगा। देवनारायण मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने मंदिर में 21 रुपए का लिफाफा डाला। ऐसी ही इनकी योजनाएं हैं। मैं तो समझ गई हूं कि मोदी का लिफाफा खाली है। इनके वादे-घोषणाएं खोखली हैं।

प्रियंका ने महिला आरक्षण, इंदिरा रसोई, गैस सिलेंडर योजना, ओपीएस, फ्री बिजली, पेंशन का जिक्र किया। साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 16 हजार करोड़ के दो प्लेन खरीदे, 20 हजार करोड़ रुपए की संसद की नई इमारत बनाई लेकिन किसान के लिए पैसा नहीं है, ओपीएस के लिए पैसा नहीं है।

राजस्थान में नहीं चलेगा हिंदुत्व का मुद्दा- सीएम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- शीशराम ओलाजी नहीं रहे, इसका दुख है, उनकी मूर्ति लगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके काम याद रहें। मूर्ति देखकर युवा संकल्प करता है कि मुझे कुछ करके दिखाना है, इस कैंपस में नेहरू इंदिरा की मूर्ति लगी है, ओला परिवार समर्पित रहा है, बृजेंद्र ओला सादगी से रहते हैं, ओला दोनों टर्म में सरकार में थे। ममता शर्मा भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं, शोभारानी बीजेपी की विधायक हैं, विकास चौधरी बीजेपी नेता किशनगढ़ से हैं, ये मैसेज है कि सरकार ने राजस्थान में काम किए हैं। हमने 5 साल में 310 कॉलेज खोल दिए।

उन्होंने कहा- राजस्थान में हिंदुत्व का मुद्दा चलने वाला नहीं है। लंपी में गायें मरी हमने इलाज कराया, गायों के लिए बीमा कराया, जो कुछ किया वह आपके सामने है, 500 रुपए में सिलेंडर दिया, हमारे फैसले पानी, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, सड़कें हर दिशा में काम किया। सोशल सिक्योरिटी के क्षेत्र में राजस्थान सरकार की पहचान बनी। महिलाओं को कांग्रेस ने मजबूत किया। हम विपक्ष की भी इज्जत करते हैं क्योंकि लोकतंत्र है। ये विपक्ष से नफरत करते हैं, ये सत्ता में बैठने के लायक लोग नहीं हैं।

इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- झुंझुनूं को स्व. शीशराम ओला ने देने में कसर नहीं छोड़ी, मंत्री बृजेंद्र ओला ने काम करने में कसर नहीं छोड़ी। सरकार ने भी खूब काम किए, ऐसे काम किए कि मोदी की नाक में नकेल डालने का काम किया। राजस्थान में कांग्रेस जीतेगी तो दिल्ली में मोदी सरकार का तख्ता पलट होगा। कांग्रेस है तो किसान है।

कांग्रेस ने आज अरड़ावता गांव में चुनावी रैली की है। चुनावी सभा के जरिए कांग्रेस का शेखावाटी की 21 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास है। इस दौरान कांग्रेस का दामन छोड़ने वाली ममता शर्मा और भाजपा से टिकट कटने से नाराज विकास चौधरी कांग्रेस में शामिल हुए।

दोपहर 2 बजे प्रियंका गांधी, सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा मंच पर पहुंचे। प्रियंका का लाल चुनरी ओढाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बूंदी से विधायक रहीं व महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं ममता शर्मा और उनके बेटे समर्थ शर्मा ने कांग्रेस जॉइन की। धौलपुर से मौजूदा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने पार्टी जॉइन की। वहीं पीसीसी सचिव रहे किशनगढ़ के विकास चौधरी ने भी कांग्रेस जॉइन की।

शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण

दोपहर 1.45 बजे प्रियंका गांधी अरड़ावता में इंदिरा गांधी बालिका निकेतन पहुंची। जहां वे केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण कर रही हैं। प्रियंका के साथ सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी रंधावा, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद हैं।

इसके बाद के निकेतन स्टेडियम में चल रही सभा को प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी शिरकत शामिल हैं।

Join Whatsapp 26