
मारपीट कर छीन ले गए 75 हजार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आाय है। इस सम्बंध में नापासर थाने में गुसाईंसर निवासी दानाराम पुत्र कोजाराम जाट ने हड़मानराम,प्रकाश,लाला पुत्र हडमानाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे एकराय होकर उसकेसाथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसके जेब से करीब 75 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट केआधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


