
हजारों की नकदी सहित अन्य सामान किए पार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मार्केटिग के काम से आए युवक के सामान चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में श्रीगंगानगर निवासी रवि सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार वह मार्केटिग के काम से 20 अक्टूबर को आया था। देर रात हो जाने के चलते वह बाजार में स्थित एक धर्मशाला में रूक गया। जिसके बाद सुबह जब वह नहाने के लिए गया तो पीछे से एक व्यक्ति ने उसके कमरे से दस हजार रूपए नकद,पर्स,मोबाइल,एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। प्रार्थी ने अपने कमरे के पास दूसरे कमरे में रूके चुरू निवासी सुरेश कुमार पर चोरी कर ले जाने का अंदेशा जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


